ट्रैक्टर की टक्कर से रेलवे फाटक टूटा आधे घंटे लगा रहा जाम।
कछौना\हरदोई। कछौना में सोमवार सुबह आठ बजे ट्रैक्टर की टक्कर से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद रेलवे फाटक पर लगभग आधे घंटा जाम लगा रहा कछौना में सोमवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद रेलवे फाटक पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा कर्मचारियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करके आम जनमानस को फाटक पार करवाया गया।
इसके चलते फाटक के दोनों और एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर यातायात सुचारू रूप से करवाया जानकारी के अनुसार कस्बे के चौराहा से स्टेशन रोड स्थित रेलवे फाटक पर ट्रैक्टर की टक्कर से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त गया।
जिसके कारण करीब आधे घंटे तक रेलवे फाटक पर जाम लगा रहा कस्बे के बीचो-बीच स्थित यह फाटक कस्बे को दो भागों में बाटता है जिसके कारण वैसे भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में फाटक के टूट जाने से फाटक के दोनों ओर करीब एक 1 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब बंद होते फाटक को एक ट्रैक्टर ने तेज गति से पार करने की कोशिश की इसके चलते बंद होते फाटक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई हादसे में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूट गया जाम की सूचना पर मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची जिसने ट्रैक्टर को जब्त कर यातायात सुचारू करवाया
What's Your Reaction?