बाजपुर होम्योपैथिक शिविर में 103 छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया

बाजपुर। होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड निर्देशक डॉ0 जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार क्षेत्र ग्राम धनसारा में आउटरीच होम्योपैथिक शिविर,डेंगू ,चिकनगुनिया एवं अन्य संक्रामक रोगो के विरुद्ध जागरूकता अभियान एव योगाभ्यास सत्र ,लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया।
शिविर में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनसारा में 103 छात्र-छात्राओं हेतु योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।साथ ही छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण को डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि यूपेटोरिम पर्फ 30 का प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु निशुल्क वितरण किया गया, डोर to डोर एनसीडीएस स्क्रीनिंग 18 ग्रामीणों की ब्लड शुगर एव ब्लड प्रेशर की जांच की गई ,
शिविर में डॉ 0शिखा सम्मल प्रभारी चि0 अ0, आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर, फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा औषधियों का निशुल्क वितरण, योग अनुदेशक(महिला) शहनाज एवं आशा कार्यकर्ती शमा बी द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 128 लाभार्थी रहे ।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन