उत्तराखण्ड। दो हजार वक्फ कमेटियों को 15दिन में देना होगा लेखा जोखा, ना देने पर होगी कार्यवाही,कमेटियों की शिकायत मिलने पर बोर्ड ने लिया निर्णय।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 10.00.48 AM
Spread the love

आरिफ नियाज़ी

उत्तराखण्ड।  उत्तराखंड वक्फ बोर्ड  जहां अरबी मदरसों को  हाईटैक करने में जुटा है तो  वहीं अब उन वक्फ कमेटियों से  लेखा जोखा मांगा गया है जो पिछले लंबे समय से आज तक भी वक्फ बोर्ड को कोई हिसाब तक नहीं दे पाई हैं। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने लगभग ऐसी दो हजार  वक्फ कमेटियों को नोटिस जारी कर उनसे  हिसाब का जवाब मांगा है जिससे वक्फ कमेटियों के अध्यक्षों में भी हड़कंप मचा हुआ है।अगर  इस मामले में किसी कमेटी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ बोर्ड सख्त कार्यवाही  भी कर सकता है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स अब उत्तराखंड की सभी कमेटियों को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं जिसके चलते कुछ स्थानों पर प्रशासक भी नियुक्त किए जा सकते हैं  जबकि बेहतर और अच्छा काम करने वाली कमेटियों को पुनः कार्य करने का एक और  मौका भी मिल सकता है।

WhatsApp%20Image%202023 08 30%20at%2010.00.48%20AM

शादाब शम्स ने बताया की अब प्रदेश की सभी कमेटियों का ऑडिट कराया जाएगा वक्फ कमेटियों  में होने वाली आय में जो अभी  तक बंदरबांट चल रही थी वह अब नहीं होगी उन्होंने कहा की  कई कमेटियों की उन्हें  गंभीर शिकायतें लगातार  मिल  रहीं थीं उसी को  देखते हुए  यह निर्णय लिया गया  है।उन्होंने कहा की सभी वक्फ कमेटियों से कहा गया है की  15 दिन के अंदर अपना  लेखा जोखा बोर्ड को जमा करा दें अन्यथा उन  कार्यवाही होना तय है अगर किसी ने इस मामले में लापरवाही बरती  तो उस कमेटी के खिलाफ सख्त निर्णय लिया जाएगा। इतना ही नहीं खामियां मिलने पर ऐसी कमेटियों को  खत्म कर नई कमेटी  बनाई जाएगी।गौरतलब है की   उत्तराखंड की बड़ी संख्या में कुछ कमेटिया ऐसी हैं जिनकी अगर जांच की  जाए तो बहुत कुछ  सामने आ सकता है हालांकि शादाब शम्स ने कमेटियों से लेखा जोखा मांगने से कमेटियों के जिम्मेदार लोगों में भी  हड़कंप मचा हुआ है लेकिन इस आदेश के बाद  अब कमेटियों में होने वाले भ्रष्टाचार पर  काफी अंकुश भी लग सकता है। वहीं शादाब शम्स ने बताया की जल्द ही वक्फ बोर्ड पहले चार मदरसों को मॉडर्न मदरसे बनाने जा रहा है जिसमें  देहरादून के  लखीबाग का अरबी मदरसा और रुड़की का रहमानिया मदरसा भी शामिल है । उन्होंने कहा की जल्द ही  उत्तराखंड के अरबी मदरसों के बच्चों के एक  हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप दिखाई देगा।शादाब शम्स ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है  सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश उस  सपने को  वह साकार करने में लगे हुए  है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *