थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द की देखरेख में हुए 184 वाहन नीलाम
सहारनपुर: थाने सफाई व्यवस्था निरंतर बनी रहे एवम सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होती रहे,इसी को लेकर माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद एवम जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में आज थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द द्वारा थाने में कंडम पड़े 184 छोटे बड़े माल मुकदमातो वाहनों की अंतिम नीलामी 21,24000 रूपए में ठेकेदार सर्वजीत सिह पुत्र हरजीत सिंह निवासी गोविंद नगर के नाम छुटी।इस नीलामी के दौरान विभिन्न जनपदों के कबाड़ी ठेकेदारों ने भाग लेकर अपनी अपनी बोली लगाई,जो अंतिम बोली के रूप में सभी छोटे बड़े कंडम वाहन,4 पहिया 11, 2 पहिया 171 वाहन एवम 2 तीन पहिया वाहन शामिल रहे,अंतिम बोली गोविंद नगर निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह ने 21,24000 में जीएसटी सहित लगाई गई।
इन सभी वाहनों की नीलामी के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वितीय रामकरण सिंह,तहसीलदार सदर अमित कुमार,रोहित सिंह आरआई,थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द, एसएसआई प्रदीप कुमार चीमा एवम एचएम अनूप सिह शामिल रहे।