Ayodhya News: अयोध्या जिले में जुआ खेलने व खिलाने वाले 22 नफर आरोपी हुए गिरफ्तार।
मुख्य आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया गया, शेष 21लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया...
रिपोर्ट- देव बक्स वर्मा
अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या में भी अधर्मियों की भरमार रहती है। कोई चोरी में लिप्त रहता है, तो कोई सीनाजोरी में, कोई छिनाती करता है तो कोई रेप में, कोई जुआ खेलते हैं तो कोई रहजनी करता है ऐसे में अयोध्या जनपद में जुवारियो की भी कमी नहीं है, पुलिस द्वारा एक ही स्थान से 22 लोगों को जुआ खेलते हुए खिलाते हुए पकड़ा, किंतु मुख्य आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया गया, शेष 21लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उनकी जमानत भी हो गई ।
अब सवाल उठता है कि जब आरोपी इस तरह से पकड़े जाएंगे और छूट जाएंगे तो कानून का डर उन्हें कैसे रहेगा। आदत और स्वभाव के अनुसार क्या वह अपने काम में परिवर्तन कर पाएंगे? सरकार और प्रशासन के पास उनको सुधारने के लिए क्या उपाय है? अयोध्या जिले में थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में जुआ खेलने व खिलाने वाले 22 नफर आरोपी हए गिरफ्तार, 52 अदद ताश पत्ता व माल फड़ से 3,15,000/- रु0 नगद व जामा तलाशी से 22 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 72,870/- नगद बरामद किये जाने की खबर है।
मुखबिर खास की सूचना पर मोहल्ला बड़ा रमना में गौतम कुमार यादव पुत्र राम जतन यादव के मकान से हुई गिरफ्तारी,पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में जुआ खेलते व खिलाते हुये आरोपी 01. धर्मेन्द्र मांझी पुत्र स्व0 लालता मांझी 02. धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0रामबक्श यादव 03. अनूप गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता 04. अमर निषाद पुत्र ओम प्रकाश 05. आकाश कुमार मांझी पुत्र रामसूरत 06. विशाल कुमार पुत्र बाबूलाल 07. पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता 08. मो0 शाहरुख खान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम खान 09. सौरभ सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी 10. महताब अली पुत्र अख्तर अली 11. अहमद अली पुत्र हसमत अली 12. भीम निषाद पुत्र स्व0 राम कुमार निषाद 13. अबरार पुत्र जब्बार 14. राज करन निषाद पुत्र दीपचन्द निषाद 15. करमवीर यादव पुत्र स्व0 गेंदा प्रसाद यादव 16. विनोद पुत्र जगदीश मांझी 17. संजय यादव पुत्र नन्द किशोर यादव 18. अमन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता 19. सन्तोष यादव पुत्र देव नरायन 20. विकास सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर 21. आशीष गुप्ता पुत्र स्व0 राम अभिलाष गुप्ता 22. गौतम कुमार यादव पुत्र राम जतन यादव को समय 23.15 बजे रात्रि गिरफ्तार कर 52 अदद ताश पत्ता व माल फड़ 3,15,000/- रु0 नगद व जामा तलाशी से 22 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 72,870/- रुपये आदि की बरामदगी की गयी है,आरोपी गण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 533/2024 धारा 3 /4 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों का चलन न्यायालय किया गया।
कोतवाली नगर क्षेत्र में पकड़े गए सभी 21 जुआवरियो की जमानत मंजूर, कोर्ट से ही छोड़े गए सभी जुवारी, मुख्य जुवारी जिसके आवास पर खेला जा रहा था जुआ गौतम यादव को पुलिस ने कोतवाली से ही मुचलके के पर छोड़ा था, बाकी 21 जुवारियों की कोर्ट से हुई जमानत, कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ा रमना मोहल्ले में गौतम यादव की आवास से पकड़ा था 22 जुवारी, 3 लाख से अधिक रकम किया था बरामद, जहां से गिरफ्तारी होना बताया यह स्थान आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन के बगल है। भारत सरकार ने रेल मंत्रालय ने आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन के वजूद को समाप्त कर दिया। जिस कारण यह स्टेशन अब वीरान हो गया है जुवारी और चोरी करने वालों का अड्डा भी बनता जा रहा है इससे आसपास के लोगों के लिए दुश्वारियां पैदा हो गई है।
What's Your Reaction?