Shravasti News: जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आयोजित हुई 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता। 

विधायक श्रावस्ती, विधायक भिनगा, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ...

Nov 11, 2024 - 16:16
 0  31
Shravasti News: जूनियर हाईस्कूल भिनगा में आयोजित हुई 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता। 

Report:-सर्वजीत सिंह   

श्रावस्ती। जूनियर हाईस्कूल भिनगा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 23वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान  विधायक एवं जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया तथा गुब्बारे भी उड़ाये। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया, जिसकी सलामी विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ली। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर विधायक श्रावस्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार जनपद में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। ये हमारे शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल के बारे में भी बताया जाए। और उनके अभिरूचि के अनुसार खेल का अभ्यास कराकर आगे बढ़ाया जाए। खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा खेला इण्डिया जैसी योजना चलायी जा रही है तथा सरकार द्वारा अच्छे संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे आज के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सकें।

इस दौरान विधायक भिनगा ने कहा कि  मनुष्य के जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शासन की प्रेरणा से शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ खेल में विशेष ध्यान देकर खेल प्रतिभा को बढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर विषय की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए। जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयो मे भी कान्वेन्ट स्कूलो के तर्ज पर शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चो के शैक्षिक स्तर मे भी बहुत सुधार हुआ है। सरकार का ये प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों मे विशेष सुविधाए दी गयी है। स्कूलो मे निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं मध्यान्ह भोजन भी दिए जा रहे है, ताकि बच्चों की शिक्षा मे कोई रूकावट न आने पाए। उन्होने कहा कि पढाई के साथ साथ खेल का भी बहुत बडा योगदान है, इससे बच्चे स्वस्थ एवं निरोग रहते है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रूचि बढ़ेगी। और बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सकेगा। जिससे वे अपने जनपद का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चो द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। आगे भी ऐसे ही आयोजनों में प्रतिभाग कर जिले का नाम मंडल एवं प्रदेश स्तर पर करे, इसके लिए उन्हें बढ़ावा भी दिया जाएगा तथा खेलो के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

Also Read- Shravasti News: जनपद में फर्जी मेडिकल स्टरों की भरमार, स्टरों पर बिक रही एक्सपायरी दवाएं, अशिक्षित लोग चला रहे हैं मेडिकल स्टोर।

इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, मा अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि सुनील तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, अध्यापकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।