कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की घटना का किया पर्दाफाश।

बाजपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे में मेडिकल की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी एवं 20 हजार की नगदी सहित माल की बरामदगी की गई।भोना इस्लामनगर रोड मेडिकल की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर ने 20 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गया।
नीरज जैन ने 31 अगस्त को कोतवाली में चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।जिसकी विवेचना एसआई रमेश चंद बेलवाल को दी गई।एसआई रमेश चंद बेलवाल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 1 सितंबर को 20 हजार रुपए बरामद करते हुए आरोपी साहिल हुसैन पुत्र मो. इरफान निवासी मजरा बक्श को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।पुलिस टीम में एसआई रमेश चंद बेलवाल कांस्टेबल जगदीश कोटियाल,वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन