एकमुश्त समाधान योजना में 304 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
देवबंद: प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना का बिजली उपभोक्ता लाभ उठाने लगे हैं।निगम अधिकारियों के मुताबिक योजना के प्रथम चरण में अभी तक शहर के 304 बिजली उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।निगम के मुख्य अभियंता एके आत्रेय ने बुधवार को देवबंद पहुंच कर इसकी समीक्षा भी की और अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए।विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत पहुंचाने वाली है।जिसमें उपभोक्ता पंजीकरण करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं और जिन लोगों पर पहले एफआईआर दर्ज है तथा उन पर राजस्व निर्धारण हैं,उस पर भारी छूट दी जाएगी।इंजीनियर सुधाकर ने बताया की बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सौ प्रतिशत की छूट मिलेगी।जबकि राजस्व निर्धारण वाले उपभोक्ताओं को सिर्फ 35 प्रतिशत धनराशि ही जमा करानी होगी।उन्होंने 30 नवंबर तक चलने वाली योजना में लोगों से अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का आह्वान किया।वहीं,बुधवार को निगम के मुख्य अभियंता एके आत्रेय ने देवबंद पहुंचकर अधिनस्थों के साथ बैठक की और योजना की समीक्षा की। इसमें अवर अभियंता शशिकांत पासवान,मो. जीशान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।