Ballia: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 32 लाख रुपए साईबर ठगी के मामले में तीन नाइजेरियन दिल्ली से गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट आईफोन, डायमंड नेकलेस, करोड़ों रुपए देने के बहाने 32 लाख की साइबर ठगी करनें वाले नाइजेरियन गैंग के तीन नाइजीरियन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 07 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, राउटर वह अन्य सामान को किया बरामद ।
बता दे कि जनपद बलिया के सतवार थाना पर एक युवती ने प्रार्थना पत्र दे कर शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर लॉरेंस माइकल नाम की फर्जी आईडी बनाकर मेरे से दोस्ती कर मेरी शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर मुझेसे कई बार में लगभग 32 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करके विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए ।
इस प्रकार से उक्त युवती के साथ 32 लाख की जो साइबर ठगी हुई थी उक्त संबंध पुलिस ने थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं अभियोजन दर्ज करते हुए विवेचनात्मक करवाई प्रारंभ कर दी।
चुकी मामला 32 लाख की ठगी का था इसलिए उक्त अभियोजन को तत्काल थाना साइबर क्राइम परिक्षेत्र आजमगढ़ को विवेचना के लिए स्थानांतरित कर दिया साइबर क्राइम टीम ने प्रयास करके उक्त घटना का अनावरण कर लिया। और उक्त घटना से संबंधित तीन नाइजीरिया साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

ये तीनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं । इनका नाम है ऑस्टिन चिवोके, जस्टिन चीमेजी, किजोटे चिमाका। पूछ ताछ में इन्होंने बताया कि यह मेडिकल और स्टूडेंट विजा के नाम पर आकर दिल्ली में रहते थे।
और वहां मिजोरम और नागालैंड के साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया से दोस्ती करके यह उनसे महंगा गिफ्ट देने के नाम पर धीरे-धीरे करके उनसे लाखों रुपए विभिन्न अपने अफ्रीकी और इंडियन अकाउंट में ट्रांसफर करते थे ।
जिसेआज इन तीनों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के सामने पेश किया । और क्या कुछ कहा अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने आई सुनते हैं उन्ही की जुबानी।
दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक बलिया