मध्यप्रदेश न्यूज़: बड़ी खबर मामूली विवाद से बना बड़ी घटना का कारण, साइकिल चोरी के मामूली विवाद में, घर पर फेंका विस्फोटक, 4 लोग घायल, 2 गम्भीर रूप से घायल।

- बड़ी खबर मामूली विवाद से बना बड़ी घटना का कारण, साइकिल चोरी के मामूली विवाद में, घर पर फेंका विस्फोटक, 20 दिन पहली चोरी हुई साइकिल को लेकर हुआ विवाद, 4 लोग घायल, 2 गम्भीर रूप से घायल।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 20 दिनों पहले एक साइकिल चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद आज साइकिल मिल जाने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जानकारी के अनुसार सिलपटी गांव में करीब 20 दिन पहले जितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी। जितेंद्र ने साइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में ना करते हुए आसपास साइकिल की तलाश करनी शुरू कर दी। रविवार को गांव में ही बसंत कहार के घर में उसे अपनी साइकिल दिखाई दी।
जिस पर जितेंद्र की पत्नी बसंत कर के घर पहुंची और साइकिल वापस देने के लिए कहा। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया मामले की सूचना डायल 100 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाईश दी। जिस पर बसंत कहार ने जितेंद्र के घर साइकिल पहुंचा दी, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि 1 घंटे बाद तुझे देख लूंगा। थोड़ी देर बाद बसंत कहार ने जितेंद्र के घर पर बम फेंक दिया। जिससे जितेंद्र के घर में मौजूद कमला बाई पति सुखलाल चौरे 75 वर्ष, मुकेश चौरे पिता हरिश्चंद चौरे उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। वहीं चंद्रा बाई पति हितेंद्र चौरे 50 वर्ष, हितेंद्र चौरे पिता सुखलाल चौरे और जितेंद्र चौरे घायल हो गए।
डायनामाइट हो सकता है विस्फोटक
जितेंद्र चौरे ने बताया कि 20 दिन पहले चोरी हुई साइकिल बंसत कहार के घर मिली थी। जिस पर पत्नी उसके घर साइकिल वापस लेने गई तो वह भी बात करने लगा हंड्रेड डायल के मौके पर पहुंचने पर उसने साइकिल घर ला दी लेकिन धमकी देकर गया था कि तुझे 1 घंटे में देख लूंगा इसके बाद उसने घर पर बम फेंक दिया। यह बम डायनामाइट बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में ही अब सारे तथ्य स्पष्ट होंगे।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?






