गोवा में 54वा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आयोजन, खेल मंत्री ने सेरेमनी का किया उदघाटन, ये सेलिब्रिटी हुए मौजूद
गोवा में 54 व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। इस समारोह का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
इससे पहले खेल मंत्री ने एनडीएफसी फिल्म बाजार का उद्घाटन किया था। इस समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और राष्ट्रगान से हुआ। बताया जा रहा है कि करिश्मा तमन्ना और अपार शक्ति खुराना इस सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित थे।
इन लोगो को किया गया सम्मानित
इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में माधुरी दीक्षित को सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विशेष सम्मान दिया गया। अनुराग ठाकुर ने माधुरी दीक्षित को शॉल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्री राम नेने भी मौजूद थे।
इस मौके पर सनी देओल, सारा अली खान, नुसरत भरूचा, साउथ एक्ट्रेस श्रेया शरन, अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तमन्ना, साउथ एक्टर विजय सेतुपति, करण जौहर, फिल्म मेकर शेखर कपूर भी मौजूद थे।
एक हप्ते चलेगी सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सेरेमनी 20 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी। इस सेरेमनी में सलमान खान, सनी देओल, विजय सेतुपति, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, अदिति राव हैदरी और आयुष्मान खुराना जैसे लोग हिस्सा लेंगे।
IFFI हो रहा है बड़ा – अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समय के साथ-साथ IFFI का विस्तार हो रहा है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष ढाई सौ फिल्मों के स्क्रीनिंग होगी। अनुभव ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा ” IFFI हर बीते साल के साथ और बड़ा होता जा रहा है इसके पीछे तमाम फिल्म मेकर्स की मेहनत और लगन है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही चाहते हैं कि भारत देश आर्ट और कलर के क्षेत्र में ऐसे ही बढ़ता रहे। IFFI के जरिए इस प्लेटफार्म को बढ़ावा मिल रहा है। भारत में मीडिया और एंटरटेनमेंट मीडिया इंडस्ट्री ग्रोथ सालाना 20% बढ़ रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम दुनिया के 5 सबसे बड़े बाजारों में से एक है।