Chhattisgarh News: ब्रांडकॉम ड्रीम गर्ल मिसेस इंटरनेशनल मे छत्तीसगढ़ से 6 प्रतिभागी सेलेक्ट l
मिसेस इंटरनेशनल मिसेस केटेगरी के लिए 14 प्रतिभागियों ने....

मेघा तिवारी की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ (रायपुर)
छत्तीसगढ़। ब्रांडकॉम लिमिटेड वर्क कम्पनी और एसोसिएशन जे के फाउंडेशन के सयुक्त दुवरा छत्तीसगढ़ रायपुर होटल अशोका मे ऑडिशन रखा गया। मिसेस इंटरनेशनल मिसेस केटेगरी के लिए 14 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया और 7 प्रतिभागियो ऑनलाइन ऑडिशन दियाl
सबसे पहले सभी जूरी मेंबर्स डॉ नेहा गुप्ता लोक अदालत जज, मिसेस प्रियंका मीणा मिसेस दिवा इंटरनेशनल और भिलाई स्टील प्लान सेनियर मेनेजर, डॉ. अंजुम नवाब, मनोहर कृष्णनी का छत्तीसगढ़ ऑर्गनाइज़र प्रियंक सोनी दुवरा गुलदस्ते से सुवागत किया गया l एंकरिंग जे के फाउंडेशन की फाउंडर जया रेड्डी दुवरा किया गया l
ऑडिशन मे 2 राउंड किये गए फ़ास्ट राउंड इंट्रोडशन मे जूरीस दुवरा सवाल जवाब भी पूछा गया l सेकंड राउंड मे सभी प्रतिभागी ने अपना टेलेंट राउंड मे डांस और सांग सुना कर जूरीस को झूमने मे मजबूर कर दिया l जूरी दुवरा पूछे गए सवालों का जवाब सभी प्रतिभागियों ने निडरता से दिया l
ऑर्गनाइज़र प्रियंक सोनी और जया रेड्डी ने सभी आये हुवे अतिथि और जूरी मेबेर्स को और सभी प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह भेट कर आभार प्रकट किया l वी आई पी गेस्ट मे सुजैन खान,सरिता रोबट, पूजा गिरी, अशोक कुमार डोंगरे , संजय गुप्ता जी, संतोष सोनी जी,कल्पना स्वामी, प्रदीप जी कैलाश उपस्तिथि थे l जूरीस दुवरा सुजैन खान, ममता प्रसाद, अर्पिता सिंह, मंजू कुरे, निशिता सिंह, और रोज का गोवा सेमीफइनल के लिए सलेक्शन किया गया l
इसे भी पढ़ें:- सेमीकंडक्टर में भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करेगा सेमीकॉन इंडिया: सीएम योगी
कांटेस्टन्ट मे जुली गुप्ता,ज्योति जानकानी, ईशा मुदलियर, मोना देवांगन, रानी होरा, निशिका सिंह, रोज अन्थोनी, मीनू बिष्ट, ज्योति शांडलिया, अर्पिता सिंह, ममता प्रसाद, एकता देवांगन, निक्की शर्मा, मंजू कुरे आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






