9 November 2023 Hardoi All Breaking News Today Live Update
INA News Hardoi Uttar Pradesh: हरदोई से जुड़ी आज की सभी तमाम छोटी बड़ी खबरे आपको मिलेगी एक ही जगह सबसे तेज़ और सबसे सटीक क्युकि हम खबरों को नज़र अंदाज़ नहीं करते बल्कि आपके समक्ष रखते हैं।
All Today’s Live Update News Related To Hardoi
15 –INA Hindi News: हरदोई। अनामिका 11 महीने पहले ही दूल्हन बन कर ससुराल आई थी,उसकी शादी को एक साल भी नहीं बीता कि बुधवार को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज़ में 5 लाख रुपये और बुलेट की मांग के चलते उसकी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम सारे मामले की जांच कर रही है।
14 – INA Hindi News: हरदोई। बाइक चोरी होने की जांच कर रही कासिमपुर पुलिस के हत्थे बाइक चोर चढ़ गया। हालांकि पहले वह पुलिस को देख कर भागा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। एक बाइक उसके पास से और दो बाइक बंद पड़े ईंट-भट्टे के पास से बरामद की गई है।
विस्तार से पढ़े: बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा, तीन मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस को देखते ही भागा था बाइक चोर, घेराबंदी कर पकड़ा। |
13 – INA News Hindi: हरदोई। प्राथमिक विद्यालय पिरोज़ापुर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बड़े अच्छे ढंग से प्रदर्शन किया। इस बीच वहां मुख्य अतिथि रहे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि किसी परिषदीय स्कूल में नहीं बल्कि कान्वेंट स्कूल में खड़े हैं।
विस्तार से पढ़े: स्कूल के आंगन में उतरे नन्हे सितारे, बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिरोज़ापुर का वार्षिकोत्सव। |
12 – INA News Hindi: हरदोई। लोनी शुगर मिल से गन्ना उतार कर वापस लौट कर गांव जा रहा ट्रैक्टर बेहटा गोकुल में पेट्रोल पम्प के पास खड़ा हुआ था।उसी बीच सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
विस्तार से पढ़े: खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा घायल। |
11 – INA Breaking News Hindi: कछौना\हरदोई। किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को एक मुश्त समाधान योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक आरंभ की गई है। जिसमें उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर लगातार विद्युत आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं।
विस्तार से पढ़े: दिवाली का तोहफा- बिजली बिल के सरचार्ज में की छूट। |
10 – INA Breaking News Hindi: दुखद समाचार: हरदोई के मूल निवासी कुनेंद्र पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जो मिर्जापुर के डीपीआरओ पद पर कार्यरत थे ।
9 – INA News Hindi/हरदोई। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम तहसील सभागार बिलग्राम में आज उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज राजकुमार सिंह तथा सचिव/अपर जिला जज सुधाकर दुबे के आदेशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार अमित यादव की अध्यक्षता में एवं विनोद कुमार त्रिवेदी प्रशासनिक अधिकारी तहसील बिलग्राम की उपस्थिति में विधिक सेवा दिवस विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
8 – INA Hindi News: हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। खराब वसूली की दशा में संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।
विस्तार से पढ़े: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की बैठक। |
7 – पिहानी/हरदोई। पिहानी कस्बे के बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था चौपट, बेलगाम जाम मुख्य सड़क पर गन्ना भरे ओवरलोडेड ट्रक, सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण ,ई रिक्शा, वाहन पार्किंग ,जाम का मुख्य कारण पिकटों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बने रहते हैं मूर्क दर्शक , हर 2 मिनट लगता चक्का जाम, पुलिस प्रशासन पर उठे सवालिया निशान
6 – INA Hindi News: पिहानी\ हरदोई। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त आदेश में कहा है कि पिहानी कस्बे के रामलीला मैदान के निकट बने भू माफिया सईक के अवैध निर्माण को हटवाया जाए और जो भी अधिकारी इसे बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
विस्तार से पढ़े: भू माफिया सईक का हाई कोर्ट ने स्टे किया खारिज, फिर भी नगर पालिका पिहानी नहीं कर रही अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण। |
5 – पिहानी\हरदोई। दीपक कटियार ने बताया कि संकीर्तन में डीके राजा मुरादाबाद, मुकेश सांवरिया बरेली, शेफाली द्विवेदी कानपुर समेत कई दिग्गज कलाकार छप्पन भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, भव्य दरबार, भव्य श्रृंगार का प्रस्तुतिकरण कर भक्तों को भाव विभोर करेंगे।
विस्तार से पढ़े: 21 नवंबर को होगा श्री खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन का आयोजन। |
4 – INA Hindi News: हरदोई। शहर के प्रतिष्ठित स्व डॉ. एसएस माहेश्वरी की छठी पुण्यतिथि पर गुरुवार को बाला जी हास्पिटल में रक्तदान शिविर लगा। इसमें लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया।
3- INA News Hindi/हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में आयोजित बच्चों के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर किया तथा स्मार्ट क्लास का फीताकाट कर लोकापर्ण किया।
विस्तार से पढ़े: सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के साथ खेलकूद आदि में निपूण बनायें:- जिलाधिकारी |
2 – INA Hindi News: हरदोई: सनातन धर्म इ॰ का॰ हरदोई में विज्ञान माडल प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सतीश यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमयी समन्वयक जिला विज्ञान क्लब हरदोई ने फीता काट कर किया।
विस्तार से पढ़े: सनातन धर्म इ॰ का॰ में विज्ञान माडल प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन। |
1 – INA News Hindi: हरदोई। भाजपा महिला मोर्चा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा बिहार में महिलाओं को लेकर दिए गए अत्यंत आपत्तिजनक/अमर्यादित बयान के विरोध में अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई के नेतृत्व में वैटगंज निज निवास बाबू त्रियुगी नाथ गुप्ता कोठी से विरोध पदयात्रा प्रारंभ करते हुए नुमाइश चौराहे पर समापन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर कड़ा विरोध प्रदर्शित किया।