Madhya Pradesh News: शिक्षा के मंदिर ने शराबी ने की शिक्षक से मारपीट, आक्रोशित शिक्षक पहुँचे ,तहसीलदार और पुलिस के पास की कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग।
गुरुओं का सम्मान करने में कोई कसर नही छोड़ते है गुरुओं का स्थान ईश्वर के बाद आता है पर जब उसी गुरु के साथ इस तरह की अप्रिय घटना...
मध्यप्रदेश के बैतूल के शाहपुर ब्लॉक से एक ताजा मामला सामने आया है जहाँ ग्रामीण ने शिक्षक से मारपीट की इस घटना के बाद सभी शिक्षक साथी थाने और जनपद पंचायत पहुँचकर उस व्यक्ति की शिकायत भी की आपको बता दें कि एक ओर तो हम गुरुओं का सम्मान करने में कोई कसर नही छोड़ते है गुरुओं का स्थान ईश्वर के बाद आता है पर जब उसी गुरु के साथ इस तरह की अप्रिय घटना घटित होने लगे तो हमारा शिक्षित होने क्या फायदा बता दें कि पूरा मामला शाहपुर विकासखंड के एकीकृत हाई स्कूल डाबरी के माध्यमिक शिक्षक रमेश लोबे को एक शराबी व्यक्ति के द्वारा मारपीट करने का है।
जिसने शिक्षक को लहू लुहान कर दिया इस बात को लेकर शाहपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीके नामदेव एवं बीआरसी शाहपुर आर बर्डे एवं सभी शिक्षक इस अप्रिय घटना से बहुत दुखी हुए एवं सभी शिक्षक साथी एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय शाहपुर पहुंचे परंतु सभी अधिकारी कर्मचारी शांति समिति की बैठक में जनपद पंचायत शाहपुर में उपस्थित होने के सभी शिक्षक साथियों के साथ पहुंचकर जनपद पंचायत शाहपुर में तहसीलदार मैडम को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बी आर सी शाहपुर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
थाना प्रभारी शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी एवं थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के द्वारा सभी शिक्षक साथियों को आश्वासन दिया गया कि जिस भी व्यक्ति के द्वारा ऐसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अगर आप शिक्षक साथियों को कभी भी इस प्रकार की कोई घटना शासकीय कार्यालय में होती है तो उसकी तुरंत सूचना थाने में दे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ऐसा आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। पीड़ित शिक्षक रमेश लॉबी का जब शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा था तब उनके द्वारा बताया गया की व्यक्ति शराब के नशे में शाला पहुंचा और अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगा एवं शाला प्रांगण में ही नशे की हालत में उसके द्वारा मारपीट की गई एवं उन्हें लहूलुहान कर दिया गया।
डाबरी जनपद सदस्य तुलसा बाई उनकी मदद के लिए पहुंची । और उन्होंने उनका बचाव किया फिर भी वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति माना नहीं और सिर में चोट पहुंचाई ।गांव वालों ने भी उस व्यक्ति का बहुत विरोध किया ।उनके द्वारा शासन से न्याय की मांग की गई है कि ऐसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में शासकीय कार्यालय पहुंचकर ऐसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे।
शशांक सोनकपुरिया
बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?