Uttarakhand News: चोरी की स्विफ्ट डिजायर के साथ अंतर्राज्यीय वाहन चोर का एक सदस्य गिरफ्तार।
बताया कि उसके भाई आस मौहम्मद, योगेश व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर मुरादाबाद से 02 कार....
रिपोर्ट- आमिर हुसैन
उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती 04 अक्टूबर को मधुबन नगर निवासी इस्माइल ने तहरीर देकर बताया कि 24 सितंबर की रात उसने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या-यूके-18-6333 को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो गाड़ी घर के बाहर नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार चोर की तलाश शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर अलीगंज रोड पर ओवरब्रिज के नीचे से वसीम पुत्र फुरकान निवासी घोड़ेवाला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के कब्जे से उक्त कार बरामद कर ली गई। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह कार योगेश व उसके भाई आस मौहम्मद उर्फ आसू ने चुराई थी। आज इन दोनों ने मुझे अलीगंज व पैगा क्षेत्र में वाहन चोरी करने हेतु रैकी करने भेजा था तथा शाम को इसी फ्लाई ओवर के पास मिलने को कहा था।
बताया कि उसके भाई आस मौहम्मद, योगेश व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर मुरादाबाद से 02 कार, सम्भल से 02 कार, बिजनौर से 01 कार चोरी की हैं जिसको हम लोग मिलकर पुरानी एक्सीडेंटल तथा जिन गाड़ियों को फिटनेस समाप्त हो जाता है जो स्क्रैप में कटने के लिए आती हैं के चेसिस व इंजन नम्बर निकालकर उनको टेम्पर्ड कर चोरी की गयी कारों पर लगाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
What's Your Reaction?