मध्य प्रदेश न्यूज़: एबीवीपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी का पुतला फूंका।

Jun 25, 2024 - 11:44
 0  16
मध्य प्रदेश न्यूज़: एबीवीपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी का पुतला फूंका।
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीके से की जा रही बयान बाजी का किया विरोध    
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया को दी गई बाइट में कहा कि पेपर लीक मामले में हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्ता सामने आते हैं।  

मध्यप्रदेश के बैतूल में अखिल विद्यार्थी परिषद मध्य भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कमेटी के जीतू पटवारी का पुतला दहन करते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया को ज्ञापन सौंपकर इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित neet और अन्य प्रवेश परीक्षाओं को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीके से बयान बाजी की जा रही है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना किसी प्रमाण के नीट पेपर लीक मामले में आखिर भारतीय विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाए हैं उन्हीं के इशारे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया को दी गई बाइट में कहा है कि पेपर लीक मामले में हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्ता सामने आते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा neet की परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ही मुखर होकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर जमकर विरोध किया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ही सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया और पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बावजूद दोनों कांग्रेस नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं और केवल राजनीतिक लाभ के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की गई है कि इन दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जावे।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।