अंबेडकरनगर न्यूज़: नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार।

अंबेडकरनगर। नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख 80 हजार रुपये ठगी कर फरार चल रहे अभियुक्तों में से थाना अलीगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 15 अक्टूबर 2023 को वादी आलोक कुमार पुत्र विजय प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना अलीगंज ने थाना अलीगंज में विपक्षी मधुकर मिश्रा पुत्र गौतम मिश्रा निवासी ग्राम भारीडीहा थाना इब्राहिमपुर व आद्या प्रसाद तिवारी पुत्र कपिलदेव निवासी ग्राम बेलांगर थाना इब्राहिमपुर के विरुद्ध नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपया हड़पने के मामले में धारा 420,467,468,406,506 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।
इसे भी पढ़ें:- बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजा बहादुर कुशल पाल सिंह कोटला, पढ़ें कोटला रियासत का प्राचीन इतिहास।
जिसकी विवेचना थाने के दरोगा विनोद प्रकाश पांडेय द्वारा की जा रही थी अभियुक्त फरार चल रहे थे कि मोबाइल सर्विलांस के जरिये लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने जनपद प्रयागराज के थाना शिवकुटी क्षेत्र के अविनाश कोचिंग सेंटर से अभियुक्त आद्य प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है ।
What's Your Reaction?






