शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: शिक्षक दिवस के अवसर पर अधिवक्ता शिक्षक आशीष त्रिपाठी को किया सम्मानित।
भारतीय युवा परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष रामजी अवस्थी के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधि के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान ...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। भारतीय युवा परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष रामजी अवस्थी के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधि के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान रखने वाले अधिवक्ता एवं शिक्षक आशीष त्रिपाठी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही ये वायदा किया कि शिक्षकों के मिलने वाले अधिकारों का हनन अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा कि आशीष त्रिपाठी द्वारा लगातार विधि अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विधि की शिक्षा सही ढंग से देकर उनको एक कुशल अधिवक्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जो कहीं न कहीं समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे है।श्री अवस्थी ने ये भी कहा कि शिक्षको के अधिकारों के साथ स्कूल कॉलेज के मैनजेमेंट छल फरेब करने उनको मिलने वाले वेतन एवं सुविधाओं का पूर्ण लाभ उनको मिलने नही दे रहे है जो अब बर्दाश्त नही किया जायेगा और शिक्षकों को न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मौर्य ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है जो जीवन में हमें सही दिशा दिखाता है।
इसे भी पढे:- शाहजहांपुर आईएनए न्यूज़: पुलिस मुठभेड़ में गौकशी तस्कर गिरफ्तार।
साथ ही भूल से हुई हमारी गलतियों से भी हमको बचाता है। युवा नेता अभय शंकर ने कहा कि शिक्षक समाज एवं देश के विकास के लिए हमेशा ही अग्रणीय भूमिका में नजर आता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सोभित मिश्रा, महानगर अध्यक्ष रवि नंदन, जिला सचिव सुधांशु मिश्र, अधिवक्ता शिवा बाजपेयी, सिराज,अभय वर्मा, सुमित आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?