मध्यप्रदेश न्यूज़: कागजो पर बन रहा अमृतभारत स्टेशन,6 माह में भी नही बन पाई सीवेज की नाली, यात्रीगण हो रहे परेशान।
- कागजो पर बन रहा अमृतभारत स्टेशन,6 माह में भी नही बन पाई सीवेज की नाली, यात्रीगण हो रहे परेशान, स्टेशन के सामने लगा है गंदगी का अंबार
मध्यप्रदेश के बैतूल में रेल्वे के ठेकेदार कर रहे है मनमानी बता दें कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चुनिन्दा रेल्वे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृतभारत स्टेशन योजना की शुरुवात की गई है और इसके लिए 24 करोड़ से अधिक की राशि भी स्वीकृत हुई है। और इससे यात्रियो को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं जैसे पक्की नालियां बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के साथ बनाई जाना है पर यहाँ तो अधिकारियों की शह पर ठेकेदार की मनमानी जारी है।
स्टेशन मास्टर से पूछने पर उनका कहना है हमे कोई जानकारी नही है योजना ऊपर से बनकर आई है कौन ठेकेदार है क्या क्या काम होने है इस संबंध में स्टेशन मास्टर को कोई जानकारी ही नही है अब सवाल यह उठता है जिम्मेदारों को ही जानकारी नही है कि आखिर अमृतभारत में यात्रियों मि सुविधाओं के लिए क्या क्या काम होने है तो कार्य की गुणवत्ता तो भूल ही जाना बेहतर है चूंकि यहाँ जब कोई देखरेख के लिए अधिकारी ही नियुक्त नही है।
तो ठेकेदार मनमर्जी से ही काम करेगा अब बात निर्माण कार्य की हो तो योजना के तहत अभी सिर्फ स्टेशन के सामने के सुंदर गार्डन को उजाड़कर पानी सीवेज की नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता की बात करें तो 8 mm की सरिया रखकर उस पर 8 इंची गिट्टे डाले जा रहे है और सामग्री इस तरह से रोड पर फैली है कि ऑटो चालक से लेकर यात्रीगण सभी परेशान हो गए है पर रेलवे के अधिकारियों का या ओर कोई ध्यान ही नही है ।
अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर उच्चस्तरीय जांच करवाकर ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते है या यूं ही मोदी की मंशा को पलीता लगाया जाना जारी रहेगा।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?