Madhya Pradesh News: एक युवक ने धारदार वस्तु से किया जानलेवा हमला- शराब के के लिए पैसे न देने से गुस्साए युवको ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बैतूल जिले के सारणी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है आये दिन नए नए मामले सामने आ रहे है ताजा मामला जिले के....

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है आये दिन नए नए मामले सामने आ रहे है ताजा मामला जिले के सारनी से सामने आया है जहाँ रविवार को लगभग 4 बजे पाथाखेड़ा राजीव चौक तिग्गडा पर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक युवक ने धारदार हथियार से एक युवक दुर्योधन सोना पर हमला कर दिया हमला कर चारों युवक वहां से फरार हो गए जिससे उसे गंभीर चोटे आई है।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि दुर्योधन सोना अपने दोस्तों के साथ राजीव तिग्गडा पर खड़े होकर काम के सिलसिले में कुछ बात कर रहा थें उसी समय वहां पर विनोद परिहार और भागवत आए फिर कल्ली उर्फ किशन और उसका भाई गोगा उर्फ कमल आएं और दुर्योधन से शराब पीने को लेकर पैसे मांगने लगे पैसे ना देने पर कल्ली, गोगा, विनोद परिहार, और भागवत गंदी गंदी गालियां देने लगे इस समय कल्ली ने कुछ धारदार वस्तु निकाल कर दुर्योधन पर वार कर दिए जिससे युवक पर हमला होता देख वहां कुछ लोग एकत्रित हो गए।
इसके बाद वहां से कल्ली और उसके साथी भाग गए तभी दुर्योधन और उसके साथी युवक को तत्काल पाथाखेड़ा पुलिस चौकी ले गए जहां पर उसे घायल देख पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुद्रिक केंद्र ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। इधर उड़िया घासी समाज के लोगों ने सारनी थाने पहुंचकर युवक पर पुलिस विभाग से कड़ी कार्रवाई कि मांग कि हैं। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है वहीं आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






