जमीन पर पशु तो ऊपर टहनियां बनी मुसीबत- शहरवासियों को आंवारा पशुओं से नहीं मिल रही निजात और हार्टिकल्चर विभाग सड़कों के किनारे पेड़ों की प्रूनिंग भी नहीं करा रहा।

मोहाली \ पंजाब। शहर की सड़कों पर चलते समय वाहन चालक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह है कि चालकों के लिए जमीन पर आवांरा पशु तो वहीं ऊपर पेड़ों की टहनियां भी मुसीबत बनी हुई है। मोहाली की सड़कों पर वाहन चालकों को दिन हो या फिर रात हो हर समय हादसे का डर बना रहता है। रात को कहीं-कहीं तो सड़कों स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जलती हैं जिस वजह से वाहन चालकों को सड़कों पर घूम रहे आंवारा पशु दिखाई नहीं देते और चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
वहीं, सड़कों के किनारे व बीच में खड़े पेड़ों की हार्टिकल्चर विभाग की और प्रूनिंग भी नहीं कराई जा रही है इस वजह से स्ट्रीट लाइटों की रोशनी जमीन तक आ नहीं पाती है और चालकों को सड़क पर बैठे पशु दिखाई नहीं देते हैं। इसके अलावा सड़क पेड़ों की टहनियों और पत्तों में छिपे साइन बोर्डों पर वाहन चालकों नजर ही पड़ती जिस वजह से चालकों को अपने निर्धारित स्थान तक पहुंचने के लिए मैप या फिर अन्य व्यक्ति का सहारा लेना पड़ जाता है।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: सपा प्रमुख ने भाजपा पर कसा व्यंग तो सरोजनीनगर नगर विधायक ने खोल दिया सपा सरकार का काला चिट्ठा।
इसके अलावा विजय कुमार, दिनेश, आशु और संतोष ने बताया कि वह अक्सर 3बी2 से फेज 9 काम करने के लिए जाते हैं। इस सड़क पर अधिक तर सट्रीट लाइटें बंद रहने की वजह से सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। इसी दौरान उन्हें सड़क पर पशुओं के झूंड बैठे मिल जाते हैं। इन पशुओं से वह अपने आप को बचाते हुए प्रतिदिन आवागमन करते रहते हैं।
What's Your Reaction?






