मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: आखिर खाध सुरक्षा विभाग आया हरकत में शुरू हुई फल गोदामो की जांच,लिए जा रहे फलों के सेंपल। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में खाद्य विभाग द्वारा थोक फल व्यवसायियो की जांच न कर उन्हें संरक्षण दिए जाने की  खबरें आये दिन स्थानीय...

Sep 3, 2024 - 16:26
Sep 3, 2024 - 16:31
 0  14
मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: आखिर खाध सुरक्षा विभाग आया हरकत में शुरू हुई फल गोदामो की जांच,लिए जा रहे फलों के सेंपल। 
  • आखिर खाद्य सुरक्षा विभाग आया हरकत में शुरू हुई फल गोदामो की जांच,लिए जा रहे फलों के सेंपल, मौके पर नही मिला कोई केमिकल, जांच के लिए सेम्पल भेजे भोपाल। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में खाध विभाग द्वारा थोक फल व्यवसायियो की जांच न कर उन्हें संरक्षण दिए जाने की  खबरें आये दिन स्थानीय अखबारों में छप रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन की कुम्भकर्णीय नींद खुल गई है और खाध विभाग की एक टीम बनाकर फल गोदामो की जांच के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: विकास के दावों का आईना दिखा रहे कांग्रेसी- सड़क के गड्डों में गाड़ दिए भाजपा के झंडे,कहा 6 माह में खुल गई सड़क की गुणवत्ता और भाजपा के विकास की पोल,की जमकर नरेबाजियाँ।

जिसके चलते आज खाद्य विभाग की टीम कंपनी गार्डन के थोक फल व्यवसायी के गोदाम पहुँची औचक निरीक्षण कर बताया गया कि गोदाम से कोई भी कार्बेट या अन्य केमिकल विभाग के अधिकारियों को नही मिला है और विभाग द्वारा फलों के सेम्पल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है आगे की सारी कार्यवाही सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी गोदाम मालिक को साफसफाई और कर्मचारियों के वेतन को सही समय पर और उनके मेडिकल की सारी व्यवस्था किये जाने के निर्देश विभाग द्वारा दिये गए है । 

संदीप पाटिल ( फ़ूड इंस्पेक्टर)

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।