देवबंद न्यूज़: मांगों को लेकर भाकियू (तोमर) का तलहेड़ी पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन।

Jun 26, 2024 - 20:11
 0  16
देवबंद न्यूज़: मांगों को लेकर भाकियू (तोमर) का तलहेड़ी पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन।

देवबंद/तलहेड़ी। भारतीय किसान यूनियन तोमर (युवा इकाई) के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर तलहेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर ज्ञापन चौकी प्रभारी को सौंपा।बुधवार को धरना प्रदर्शन में सौरभ त्यागी ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें।

ऐसा न होने पर तलहेड़ी में बस स्टैंड पर बड़ी पंचायत की जाएगी। कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार द्वारा फोन पर किसान नेता से वार्ता कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।

इससे पूर्व किसानों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें चेकिंग का नाम पर अवैध वसूली बंद करने, तलहेड़ी बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाने,अनियंत्रित खनन वाहनों पर रोक लगाने, स्कूल की छुट्टी के समय आवारा घूमने वाले मनचलों पर कार्रवाई करने,चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने, रात में पुलिस गश्त बढ़ाने, संगठन के कार्यकर्ता सय्यद की चोरी हुई बाइक को शीघ्र बरामद करने की मांग की गई। इसमें नीरज राणा, मुजीबुर्रहमान,नौशाद, डॉ. दीपक त्यागी,इरशाद,कलीम आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।