Baitul: जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक 4 फिट लम्बा कोबरा, सतर्कता ने बचा ली जान, हो सकता था कोई बड़ा हादसा
जूते में सांप के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने बिना कोई देर किए इसकी सूचना सर्प मित्र भीम साहू को दी। सूचना मिलने पर सर्प मित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे

Baitul News INA.
मध्यप्रदेश के बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील में स्थित बगडोना के कैलाश नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक घर में छोटे से जूते के अंदर छिपकर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। वह तो सतर्कता के चलते समय पर परिवार के लोगों की नजर पड़ गई। जिसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया. जूते में सांप के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने बिना कोई देर किए इसकी सूचना सर्प मित्र भीम साहू को दी। सूचना मिलने पर सर्प मित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर उसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में अनुकूलित वातावरण में छोड़ा। इसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली।
सर्प मित्र भीम साहू ने बताया कि बगडोना कैलाश नगर में एक घर में जूते के अंदर छिप कर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। छोटे से जूते में सांप देख कर सभी को पहले लगा कि कोई छोटा सा सांप होगा। लेकिन, जब मौके पर पहुंच कर उसका रेस्क्यू किया तो छोटे से जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप था। इस कोबरा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।
भीम साहू ( सर्पमित्र )
उन्होंने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा सांप था। यह बेहद जहरीला सांप होता है। इसके डंसने पर 45 मिनटों में इलाज न मिले तो पीड़ित की जान जा सकती है। इसलिए सांप नजर आने पर कोई रिस्क न उठाएं और तत्काल अपने क्षेत्र के सर्प मित्र को सूचना दें। उन्होंने बताया कि सांप अक्सर किसी भी छोटी-मोटी चीजों जैसे डिब्बे, जूते, बोरी में आकर बैठ जाते हैं। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। खास कर स्टोर रूम में जब भी जाएं तो सावधानी रखें। आपकी छोटी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?






