Baitul: केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक के सामने वृद्धा का हाइवोल्टेज ड्रामा, कहा- वोट के समय पैर पड़ते हैं सब नेता...
हाईलाइट्स:-:
- गीता बाई ने नेताओं पर चुनाव के बाद जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।
- उन्होंने इंदिरा आवास और पेंशन न मिलने की शिकायत की।
- राज्यमंत्री ने उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
Baitul News INA.
मध्यप्रदेश के बैतूल के शाहपुर में रविवार को में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके को एक महिला ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। कार्यक्रम में पहुंची गीता बाई, जो कि शाहपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की निवासी हैं, ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए नेता जनता के सामने हाथ जोड़ते और पैर पड़ते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।
गीता बाई ( पीड़ित वृद्धा)
गीता बाई ने बताया कि उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, और उनकी पेंशन भी नहीं बढ़ी है। उन्होंने चार बार आवेदन किया, लेकिन न तो रहने के लिए जमीन दी गई और न ही कोई अन्य सहायता मिली। उनका कहना था कि उनके आवेदन को अधिकारी कचरा गाड़ी में फेंक देते हैं और उनकी सुनवाई नहीं होती।
Also Read: Ballia: 90 UP बटालियन N.C.C कैडेट को प्रभारी थाना निरिक्षक साइबर फरीदी ने साइबर सुरक्षा दिए टिप्स
महिला का गुस्सा देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन गीता बाई अपनी मांगों पर अडिग रहीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वे चुप नहीं रहेंगी और अपनी बात के लिए लड़ेंगी। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने महिला को आश्वासन दिया कि उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?