Baitul: एडिशनल एसपी की तत्परता से बची महिला की जान, जहरीले पदार्थ का सेवन कर पहुँची थी एसपी ऑफिस

पत्रकारों ने तत्परता से महिला को तुरन्त एसपी निश्चल एन झारिया से मिलवाने का कहकर महिला को एसपी कार्यालय लेकर पहुँचे जहाँ एडिशनल एसपी कमला जोशी थी.

Oct 1, 2024 - 22:38
 0  26
Baitul: एडिशनल एसपी की तत्परता से बची महिला की जान, जहरीले पदार्थ का सेवन कर पहुँची थी एसपी ऑफिस

जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी ने अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुँचाया, बचाई  महिला की जान 

Baitul News INA.

मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है जहाँ एक सुहागपुर निवासी महिला सरपंच और अतिक्रमणकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में आई थी पर जनसुनवाई का समय हो जाने के चलते महिला वहाँ पत्रकारों से मिली और अपनी समस्या से अवगत करवाया साथ ही बताया कि मैंने जहर पास में रखा है और आज आत्महत्या करने की अनुमति मांगने कलेक्टर के पास आई हूं.

अंकुश झारे ( पीड़ित महिला का पति)

पत्रकारों ने तत्परता से महिला को तुरन्त एसपी निश्चल एन झारिया से मिलवाने का कहकर महिला को एसपी कार्यालय लेकर पहुँचे जहाँ एडिशनल एसपी कमला जोशी थी वहां पर महिला द्वारा बताया गया कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है इतना सुनते ही पत्रकारों ने तुरंत एडिशनल एसपी को सूचित किया गया.

निश्चल एन झारिया( पुलिस अधीक्षक)

इसके बाद तुरंत एडिशनल एसपी कमला जोशी बाहर आई अपने केबिन से और महिला को अपनी गाड़ी से  महिला स्टाफ को साथ मे भेजकर अस्पताल पहुँचाया और महिला का इलाज करवाया गया अभी महिला का स्वास्थ्य खतरे से बाहर है महिला का जमीनी विवाद का मामला है जिसके चलते उनके साथ मारपीट भी अन्य लोगों द्वारा की गई है जिसकी शिकायत पर कार्यवाही और उसे लगातार आरोपी गण और सरपंच द्वारा धमकाया जा रहा जिस पर कड़ी कार्यवाही की मांग महिला द्वारा की जा रही है ।

रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow