Baitul: ज़म-ज़म वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल- मुस्लिम युवक युवतियों का कराया सामूहिक विवाह

Sep 16, 2024 - 00:24
Sep 16, 2024 - 00:34
 0  18
Baitul: ज़म-ज़म वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल- मुस्लिम युवक युवतियों का कराया सामूहिक विवाह

उमरी दरगाह उर्स के मौके पर 1 दर्जन निकाह हुए, मुबारक मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने भेंट किये पौधे ,पौधों को पालने का दिलाया संकल्प 

Baitul News INA.

मध्यप्रदेश के बैतूल में  मुस्लिम समाज की अनूठी पहल देखने को मिली है जहाँ पहली बार युवक युवतियों का सामूहिक विवाह इज्तिमाई शादी का आयोजन करीबी धार्मिक स्थल उमरी में किया गया। यहां एक दर्जन जोड़े आज बेहद सादगी भरे आयोजन में एक सूत्र में बंध गए। इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन जम जम वेलफेयर सोसायटी ने किया था।
बैतूल में प्रसिद्ध गाजी रहमान शाह दूल्हा दरगाह उमरी में आज बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओ के बीच विवाह की सभी प्रक्रिया पूरी करवाई गई। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम जावेद चिश्ती और हाफिज जुनैद ने गवाहों की मौजूदगी में जोड़ो का निकाह को लेकर इजाबो कुबूल करवाया।

Also Read: Baitul: केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक के सामने वृद्धा का हाइवोल्टेज ड्रामा, कहा- वोट के समय पैर पड़ते हैं सब नेता...

इस मौके पर पेश इमाम ने कहा की शादियों को आसान और सादा बनाया जाए ताकि जरूरतमंद परिवार और उनके बेटा बेटियां विवाह के बंधन में बंधने में महरूम न हो। उन्होंने कहा की समाज और दुनिया में बढ़ रही जिना और बेहयाई की वजह यही है की उम्र होने के बावजूद युवक युवतियों के विवाह समय पर नही होने से वे गलत दिशा में मुड़ जाते है। विवाह को आसान बनाया जाएगा तो जबरदस्ती जैसी वारदाते रुकेंगी। कार्यक्रम के आयोजक तौसीफ खान ने बताया की सहयोगी युवकों और समाज के सहयोग से इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी वजह यही है की शादियां सादगी से हो और लोग फिजूल खर्ची न पड़े। आने वाले वर्षो में ऐसे आयोजन और वृहद स्तर पर किए जाएंगे।

सोसायटी ने इस दौरान एक सूत्र में बंधे जोड़ो को गृहस्थी की सामग्री उपहार के तौर पर भेंट की। इस मौके पर उमरी दरगाह में नव विवाहित जोड़ों को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उमरी दरगाह पर हुए इजितमाई विवाह समारोह नव विवाहित जोड़ों को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक एक फलदार पौधा भेंट किया गया और नव दंपत्ति को इन पौधों को अपने घर के आंगन में लगाकर पालन करने का संकल्प दिलाया। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शारिक खान,महामंत्री नूर पाशा,कोषाध्यक्ष शेख आसिफ़, सोशल मीडिया सलीम खान,असलम काजी, शाहरुख शाह,अजहर खान,शेख आरिफ, फिरोज खान,जावेद खान, बिस्सू भाई एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow