Tips: ऑनलाइन पैसा भेजने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा बैंक खाता खाली
ऑनलाइन पेमेंट जितना आसान है उतना ही लोगों के लिए मुसीबत भी बनता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों को...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
ऑनलाइन पेमेंट जितना आसान है उतना ही लोगों के लिए मुसीबत भी बनता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों को ऑनलाइन पेमेंट के जरिए आसानी होती है तो कुछ लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं जिससे उनको बाद में पछताना पड़ता है। आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसके बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा।
-
तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले
देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले रोजाना तेजी के साथ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 9.5 लाख से ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कराई गई है। इसमें ज्यादातर मामले डिजिटल पेमेंट से जुड़े हुए हैं। डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास कुछ लिंक भेजे जाते हैं और उसके माध्यम से उनको ठगी का शिकार बना लिया जाता है। तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जिसके बाद आप ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे।
-
फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को बनाया गया ठगी का शिकार
पिछले साल से लगातार देखा जा रहा है कि डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों को ऑडियो और वीडियो कॉल करके CBI या फिर अन्य अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट के मामले में फसाया जाता है। फिर उनको धमकाया जाता है और उनसे फिर मोटी रकम ले ली जाती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई फर्जी कॉल या मैसेज आए तो उसको आप इग्नोर कर दें।
-
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लोगों को बनाया गया ठगी का शिकार
देशभर में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए उनको वर्क फ्रॉम होम की जॉब के बारे में बताते हैं। फिर उनको ठगी का शिकार बनाया जाता है।तो आप ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें।
Also Read- धांसू फीचर्स के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy A16 5G, मिल रहा है 6 साल का OS अपडेट
-
KYC के नाम पर बनाया गया शिकार
कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि लोगों के पास केवाईसी के नाम से फोन किया जाता है और उनसे बोला जाता है कि आपके पास एक लिंक को भेजा गया है उसको ओपन कीजिए और उसके बाद अपनी डिटेल को डालिए। जैसे ही लिंक को ओपन किया जाता है। वैसे ही अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं। तो ऐसे में आप ऐसे लोगों से सावधान रहें जो आपको फर्जी केवाईसी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। आपको हमेशा है ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए जो कि आपको ठगी का शिकार बनना चाहते हैं।
What's Your Reaction?






