कैमरे लगे नहीं बारिश में हादसे की वजह बनी मिट्टी- दो महीने पहले कैमरे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों की मिट्टी ने आधी सड़क पर किया कब्जा, अब हो रही परेशानी।
मोहाली \ पंजाब। जिले में कैमरे लगाने का काम बड़ी ही धीमी गति से चल रहा है। मोहाली के कई इलाकों में कैमरे लगाने के लिए दो माह पहले सड़कों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए और अब तक एक भी कैमरा लगाने का काम पुरा नहीं किया गया है। इस वजह से सड़क पड़ी गड्ढों की मिट्टी ने आधी सड़क तक अपना कब्जा कर रखा है, जिस वजह से सड़क चलने वाले लोगों में हादसे का डर बना रहता है।
मोहाली के फेज- 1, 2, 3बी1, 3बी2, सहित फेज- 5 में कैमरे लगाने के लिए जून और जुलाई के महीने काम शुरू किया गया था। सड़कों पर कैमरे के पोल बनाने के लिए गड्ढे खोदे गए और पोल बनाने लगे। लेकिन काम की गति तेज न होने की वजह से दो महीने के अंतराल में अब तक एक भी कैमरा नहीं लगाया गया है।
वहीं, लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम चल रहा है सड़क पड़ी मिट्टी लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। मिट्टी की वजह से सड़क पर चलते समय लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसके अलावा लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर प्रशासन को कैमरे लगाने में इतना ही समय लगाना था तो मिट्टी को सड़क से हटाकर किसी खाली स्थान पर जमा करा देना चाहिए था। इससे बेफ्रिक होकर सड़क पर लोग आवागमन तो कर सकते थे।
What's Your Reaction?