कानपुर न्यूज़: सावधानी हटी दुर्घटना घटी, हुई आमने-सामने टक्कर।
कानपुर। सुना होगा कि अक्सर बड़े बुजुर्ग कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी जिसका परिणाम तेज वाहन चालकों को कभी-कभी अपनी जान गवाना भी पड़ जाता है दिन गुरुवारकानपुर से हमीरपुर की तरफ जा रही अर्टिगा कार नंबर U P 95 V 3080 ओवरटेक करते समय हमीरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ट्राला नंबर U P. 78 JT 4797 से टक्कर हो गई।
जिससे अर्टिगा में सवार तीन व्यक्ति कैलाश दीक्षित पुत्र ओम नारायण दीक्षित, अवधेश पुत्र रघुराज कुलदीप निगम पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर निवासीगण महोबा गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर घायलों को सी एच सी घाटमपुर भेजा गया एवं क्षतिग्रस्त कार एवं ट्रक ट्राला को थाना पर खड़ा कराया गया है। सभी घायलों को उपचार चल रहा है
What's Your Reaction?