शाहजहांपुर न्यूज़: ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप में टक्कर, एक मजदूर की मौत।
पिकअप में सवार लगभग एक दर्जन मजदूर घायल
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। थाना निगोही इलाके के पुवायां रोड पर ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद मची चीख पुकार सुनकर राहगिरो की मदद से जैसे तैसे घायलों को निकला गया तथा पिकअप में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।आप को बता दें कि गोंडा से भट्ठे की लेबर पिकअप भर कर आ रही थी जिसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे और ईंटों से भरा ट्रैक्टर सामने से आ गया और पिकअप से टकराने से यह हादसा हो गया। गनीमत यह रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया ।
What's Your Reaction?