मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: विकास के दावों का आईना दिखा रहे कांग्रेसी- सड़क के गड्डों में गाड़ दिए भाजपा के झंडे,कहा 6 माह में खुल गई सड़क की गुणवत्ता और भाजपा के विकास की पोल,की जमकर नरेबाजियाँ। 

Sep 2, 2024 - 14:48
 0  35
मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: विकास के दावों का आईना दिखा रहे कांग्रेसी- सड़क के गड्डों में गाड़ दिए भाजपा के झंडे,कहा 6 माह में खुल गई सड़क की गुणवत्ता और भाजपा के विकास की पोल,की जमकर नरेबाजियाँ। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में 5 भाजपा के विधायक और 1 सांसद जो कि अब केंद्रीय मंत्री पद पर भी है फिर भी बैतूल की जनता गांव गांव तो बहुत दूर की बात है जिलामुख्यालय पर ही अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क के लिए ही परेशान नजर आ रही है भाजपा के शासन काल मे बनी सड़को 1 साल तो बहुत दूर की बात है  6 माह भी ठीक से नही चल पाई शहर की सड़कें बारिश में ही अपनी गुणवत्ताहीन होने का प्रमाण खुद ही दे रही है अब बात चाहे  गंज के मार्गो की हो या कोठी बाजार जो मुख्य बाज़ारो में एक है इस मामले को लेकर कई बार लोगो ने आपत्ति जताई है पर जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है कमीशन के लालच में  सड़क बनाने की जगह सिर्फ लीपापोती करके जनता को मूर्ख बनाने का कार्य किया गया है इस खुले भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध दर्ज कराया है सड़क के गड्डो में भाजपा के झंडे गाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया है ।

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि बैतूल नगरपालिका की हालत नरकपालिका के जैसी हो गई है शहर की ऐसी कोई सड़क नही है जिसकी हालत थोड़ी बहुत भी ठीक हो सभी जगह यही आलम है भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है नगरपालिका का विकास।

पिछले 6 माह पूर्व बनी सड़क घटिया निर्माण के चलते उखड़ गई है जिनमे 2- 2 फिट के गड्ढे हो गये है अब सड़क में गड्ढे नही गड्डो में सड़क को ढूंढना पड़ रहा है  जिसके चलते बाइक सवार लोग आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है आगे पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी का विकास हर बारिश में बह जाता है इनका विकास बस टेम्परेरी होता है कांग्रेस के राज में परमानेंट विकास होता था आज जनता को भी समझ आ रहा है की नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है बीजेपी के नेताओं का ही विकास हो रहा है बाकी की जनता तो सड़क पर चलते हुए मसाज का मजा लेने को मजबूर है जिससे किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।