Amethi News: शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व एसपी ने जनपद भ्रमण किया। 

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए...

Oct 19, 2024 - 12:40
 0  71
Amethi News: शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व एसपी ने जनपद भ्रमण किया। 

Amethi News INA

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर का भ्रमण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर व गस्त/पिकेट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

वहीं एसडीएम प्रीती तिवारी कोतवाल विवेक कुमार सिंह के साथ नगर पंचायत मुसाफिरखाना के साथ कस्बे में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोगों से अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं जुटाने की अपील करते हुए लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कस्बे में स्थित प्रमुख चौराहे पर पुलिस गश्त की निगरानी करते हुए पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

Also Read- Lucknow: यूपी के 4 जनपदों में 2250 घरेलू बायो गैस संयंत्रों की होगी स्थापना

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने सड़क यातायात प्रभावित न हो इसके लिए समिति पदाधिकारियों से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों का जमावड़ा नहीं लगाने की अपील की। कस्बे के रायबरेली मार्ग व लखनऊ मार्ग पर पुलिस बैरियर के साथ ही अयोध्या मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु तैनात पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को भीड़ जुटाकर अनावश्यक रूप से जाम नहीं लगाने की अपील की।

डीएम निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गुलाबगंज चौराहे पर पैदल गश्त कर लोगों तक सुरक्षा व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन के साथ आमजनमानस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।