Deoria News: डीएम ने मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण।

डेंगू मरीजों को निर्धारित मानक के मुताबिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश...

Oct 8, 2024 - 18:41
 0  50
Deoria News: डीएम ने मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण।

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर डेंगू के इलाज एवं उससे जुड़ी तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने डेंगू मरीजों को निर्धारित मानक के मुताबिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड पहुंची, जहां 11 मरीज भर्ती मिले। इन मरीजों में से 2 पड़ोसी राज्य बिहार के तथा शेष स्थानीय थे। उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बात की और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का डेडीकेटेड डेंगू वार्ड बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच की कंफर्मेटरी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। जनपद में इस वर्ष 7 अक्टूबर तक 80 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। मरीजों को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है और उन्हें हल्का भोजन दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू के मरीज 5 से 7 दिन में स्वस्थ्य होकर घर जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकाय की ओर से रोस्टरवार फॉगिंग की जा रही है। जलभराव एवं मच्छरों के पनपने वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। नगर विकास विभाग ने फॉगिंग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए टॉल फ्री नंबर 1533 जारी किया है, जहां नागरिक फॉगिंग, नगर निकाय में साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। जलभराव वाले स्थलों पर एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर उगी झाड़ियों की कटाई तथा नालियों की सफाई की जाए। 

डीएम ने सीएमओ डॉ. राजेश झा को निर्देश दिया कि डेंगू को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जाए। चिकित्सालयों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने मौसम परिवर्तन के कारण मच्छर जनित बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए जनपदवासियों से विशेष एहतियात बरतने काे कहा। कहा कि डेंगू के लिए जिम्मेदार टाइगर प्रजाति के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।

Also Read- Deoria News: हरियाणा में जीत पर खुशी से झूमे भाजपाई।

गहरे बर्तनों, गमलों, कूलर में यदि पानी इकट्ठा हो तो उसे साफ कर लें। बच्चे एवं बड़े पूरी बांह के शर्ट एवं फुल पैंट का प्रयोग करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं। उन्होंने कहा कि तेज सिरदर्द एवं बुखार के साथ मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना एवं उल्टी, आंखों में दर्द जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल नजदीक के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराकर इलाज कराएं। अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।