Bijnor News: दर्जनों गांवो में मंडराया बाढ़ का खतरा,भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हजारों बीघा फसले हुई जलमग्न।
चांदपुर के जलीलपुर खादर इलाके के दर्जनों गांवो में मंडराया बाढ़ का खतरा....
बिजनौर। चांदपुर के जलीलपुर क्षेत्र के खादर इलाके में बहने वाली गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है,खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है। किसानों की फैसले पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। किसानों के पास पशुओं के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। पिछले कई सालों से खादर क्षेत्र के किसानों की फैसले बाढ़ से नष्ट हो गई थी। जिससे खादर क्षेत्र के किसानों को बड़े स्तर पर आर्थिक खानी हुई थी। सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ।
उसमें भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्हें सरकार की तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं मिला, अब देखना यह होगा कि इस बार आए बाढ़ के पानी से किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार किस प्रकार कर पाती है, बाढ़ का पानी ग्राम जमालदीपुर की आबादी से बिल्कुल सटकर बह रहा है। चांदपुर दत्तियाना से जमालदीपुर आने वाले मार्ग पर पानी बह रहा है ।
Also Read- Hardoi News: हरदोई जेल से फरार कैदी गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी कैदी को लोनार पुलिस ने दबोचा।
चांदपुर दतियाना मार्ग पर बनी पांडव नगर पुलिस चौकी के पास भी पानी सड़क के बराबर था। जो कभी भी सड़क को पार कर सकता है। सड़क पर पानी आते ही लगभग आधा दर्जन गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाएगा । दर्जनों गांव के नजदीक पानी पहुंच गया और जिससे हजारों ग्रामीणों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जीव जंतु भी आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। किसान कई सालों से इस आपदा से छुटकारा पाने के लिए गंगा पर तटबंध की मांग कर रहे हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?