जच्चा बच्चा मौत का आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार।
अंबेडकरनगर। रविवार को बसखारी में इलाज़ के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत प्रकरण के आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया गया कि बसखारी के अकबरपुर मार्ग पर गायत्री मंदिर के सामने संचालित आयुष मल्टीपल हास्पिटल में इलाज़ के दौरान 24 वर्षीय प्रसूता रीना देवी पत्नी राजन व नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। जिस मामले में बसखारी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 161/24 अंतर्गत धारा 304, 315, 504 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इसके बाद बसखारी पुलिस ने मात्र 24 घंटा के अंदर वांक्षित अभियुक्त डॉक्टर मूलचन्द मौर्या को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से डॉक्टर मूल चन्द मौर्य को जिला कारागार भेज दिया गया है।
इलाज़ में लापरवाही बरतने से हुई जच्चा बच्चा की मौत के ज़िम्मेदार डॉक्टर मूलचन्द मौर्य को गिरफ्तार करने में बसखारी प्रभार निरीक्षक संतकुमार सिंह, कांस्टेबल रणधीर सिंह, कृष्णकान्त ठाकुर, चालक रामबली यादव शामिल रहे।
What's Your Reaction?