मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: संभागीय प्रबंधक की लापरवाही से हो रहा सागौन के प्लांटेशनो का सफाया, अधिकारी मौन,जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति। 

बैतूल में राज्य वनविकास निगम की रामपुर भतोड़ि परियोजना मंडल में माह संभागीय प्रबंधक  द्वारा जंगलों की सुरक्षा की उम्मीद की जाना...

Sep 6, 2024 - 13:59
 0  16
मध्यप्रदेश आईएनए न्यूज़: संभागीय प्रबंधक की लापरवाही से हो रहा सागौन के प्लांटेशनो का सफाया, अधिकारी मौन,जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति। 
  • संभागीय प्रबंधक की लापरवाही से हो रहा सागौन के प्लांटेशनो का सफाया, अधिकारी मौन,जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, कागजों में हो रही पूरी जांच ,प्लांटेशनो का सफाया कर हो रही खेती,किसानों ने कहा रेंजर ने दी है इजाजत खेती करने की। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में राज्य वनविकास निगम की रामपुर भतोड़ि परियोजना मंडल में माह संभागीय प्रबंधक द्वारा जंगलों की सुरक्षा की उम्मीद की जाना ही बेकार है कारण यह है की जब अधिकारी खुद ही रेंजर को संरक्षण देने में लगे रहेंगे तो वनों का बच पाना ही अपने आप मे एक बड़ा सवाल है अब चाहे मामला हो जांच का हो ,या मामला हो भ्रष्टाचार का या अवैध कटाई का सब मामलों में सांठ गांठ करके जांच दबाने का कार्य संभागीय प्रबंधक द्वारा किया जा रहा है। 

ताजा मामला चुनाहजुरी द्वितीय की काजली बीट से सामने आया है जहाँ कक्ष क्रमांक 221 में सागौन का प्लान्टेशन किया गया है था जिसका सफाया करके ग्रामीण जमीन पर कब्जा करके खेती कर रहे है शासन के लाखों रुपयों के प्लान्टेशन का कई हेक्टेयर में सफाया किया जा चुका है और वर्तमान में वहाँ फसल बुआई का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में लाखों की लागत से सागौन   प्लान्टेशन किया गया था जो डीएम और रेंजर की मिलीभगत के चलते कई हेक्टेयर में सफाया हो गया है और  वहीं  219 और 221 में प्लांटेशन कि सफाई के नाम पर  निकाल लिए  पैसे रेंजर ने अपने बाहर के परिचितो के खाते में डाले और  212 और 221 में  फर्स्ट बिडिंग नही कराई गई पैसा निकाल लिया गया और सेकंड बिडिंग का कार्य अभी जारी है लगभग 100 हेक्टेयर में प्लांटेशनो का सफाया हो गया पर पीओआर मात्र 3 हेक्टेयर का ही किया गया है। 

लगभग सैकड़ो हेक्टेयर में अतिक्रमण कर बकायदा खेती के लिए जमीन तैयार की जा रही है चना एवं अन्य फसलों को बुआई की जा सके पर संभागीय प्रबंधक एवं आरजीएम को शिकायत होने पर और हमारे द्वारा बताये जाने के बाद भी आजतक इतने गंभीर मामले को प्राथमिकता नही देने के कारण दिनप्रतिदिन अतिक्रमणकारियो को संरक्षण देकर शासन एवं प्रशासन को चुना लगाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: गुणकारी गुड़ से मिला है करीब 2.5 लाख लोगों को रोजगार।

विभाग के द्वारा अतिक्रमण कारियो को बोला जाता है पत्रकार लोगो को आप आने मत दो हम आप पर कोई कार्यवाही नही करेंगे जंगल की रक्षा करने वाले ही भक्षक बने बैठे है  । शिकायत कर्ता कहना है कि जांच नही कराई जाएगी तो वनमंत्री मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री से शिकायत की जाएगी ।उसके बाद हम धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। 

अब देखना यह है कि मामले में उच्च अधिकारी उच्चस्तरीय जांच के बाद कोई कार्यवाही करते भी है या शासन को लाखों का चूना लगाए जाने का कार्य संभागीय प्रबंधक के द्वारा जारी रहेगा ।

शशांक सोनकपुरिया , बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।