देवबंद न्यूज़: ई-रिक्शा चालक कर रहा था शराब की तस्करी, गिरफ्तार।

- आरोपी के कब्जे से बरामद हुई आठ अवैध शराब की पेटी
देवबंद। कोतवाली पुलिस ने रणखंडी गांव से अवैध शराब की तस्करी कर रहे ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके कब्जे से आठ पेटी अवैध शराब की बरामद की है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रणखंडी में चेकिंग के दौरान वहीं के निवासी ई-रिक्शा चालक सुशील को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके रिक्शा से देसी शराब की आठ पेटी बरामद की है। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस के मुताबिक पिछले काफी दिनों से सुशील के बारे में जानकारी मिल रही थी कि वह अपनी ई-रिक्शा में सवारियां ले जाने के साथ ही अवैध शराब की तस्करी भी कर रहा है।आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






