Udham Singh Nagar News: सीएनजी प्लांट के विरोध में उतरे फरीदपुर के ग्रामीण।
ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंप सी.एन.जी. प्लांट को गाँव में न लगने देने की माँग ....

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर: उधमसिंह नगर: ग्राम फरीदपुर में लगने जा रहे सी.एन.जी. प्लांट के विरोध में ग्रामीण मुखर हो गये हैं। ग्राम फरीदपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंप सी.एन.जी. प्लांट को गाँव में न लगने देने की माँग की हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सी.एन.जी. प्लांट गुरूद्वारा फरीदपुर के समीप लगाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी।
ग्रामीणों ने ऐलान किया कि किसी भी कीमत पर ग्राम फरीदपुर में सी.एन.जी. प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा। इस मौके पर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, गुरूद्वारा सिंह सभा फरीदपुर के प्रधान दलजीत सिंह रंधावा, व्यापार मंडल बाजपुर के अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ‘गोरा’, किसान नेता रजनीत सिंह ‘सोनू’, पाल सिंह, जसवीर सिंह, बस्सन सिंह, डी.पी.सिंह, गुरजंट सिंह, गुरदेव सिंह आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?






