सम्भल: खड़ी बोलेरो में लगी आग, साजिश की आशंका।

उवैस दानिश \ सम्भल में बीजेपी नेता की बोलेरो गाड़ी में आग लगी है खड़ी बोलेरो में आग की घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई गई है।
मामला हयातनगर थाना के कोटला बस्ती का है जहां बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की बोलेरो में आग लग गई खड़ी बोलेरो में आग की घटना के बाद बोलेरो धू-धू कर जल गई स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया है वहीं पास में खड़ी दूसरी गाड़ियां बाल बाल बची हैं आम दिनों की तरह बोलेरो नियत स्थान पर खड़ी थी।
What's Your Reaction?






