Madhya Pradesh News: खाद्य विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, लिए सुपारी के सेम्पल।
बैतूल जिलें के कोटपा नोडल अधिकारी,खाद अधिकारी,ड्रग इंस्पेक्टर संदीप ....
- गुटखा बिक्री को लेकर आप पार्टी ने लगाई थी आपत्ति,2 दिनों से अखबारों में हो रही थी खबरें प्रकाशित,
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में तंबाकु गुटखा बिक्री को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी द्वारा मुंह के कैंसर को बढ़ावा देने वाले गुटका पर आपत्ति से संचालकों में हड़कंप मच गया है बैतूल जिलें के कोटपा नोडल अधिकारी,खाद अधिकारी,ड्रग इंस्पेक्टर संदीप पाटील एवम डॉक्टर ज्योति सूर्यवंशी नोडल अधिकारी कोटपा और जॉन प्रवीन कुजूर ड्रग इंस्पेक्टर ने सारनी नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थलों पर मारा छापा गुटका संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध को लेकर कोटपा की कार्यावाही कर सख्ती दिखाते हुए इसकी बिक्री पर लगाई आपत्ति पुनः गुटका बिक्री की शिकायत पर कानूनी कार्यवाही की पान ठेले संचालकों को दी चेतावनी।
वहीं सुपारी के सेम्पल लेकर राज्य खाध परीक्षण केंद्र भेजा गया आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद कि जाने की बात कही। कार्यवाही में सारणी पान ठेले शिव शक्ति पान ठेला संचालक दीपक साहू और अनिल गिरी ड्रिलिंग कैंप पाटाखेड़ा। इनका जुर्माना किया और अनिल गिरी के यहां से चार बोरे सुपारी और गुटके की बोरी और चार बोरी बुरादा और उनकी खराब सुपारी के सैंपल के लिए खराब सुपारी साबित होने पर 3 से 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है ।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?