Madhya Pradesh News: वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश- एक ट्राली अर्ध निर्मित फर्नीचर समेत चर्पट,हाथ आरा,कटर मशीन की जब्त। 

सांवलीगढ़ के वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश, वन कर्मियों ने मौके का बनाया  पंचनामा और  जब्त की काष्ठ की हुई लकड़िया,चुना हजूरी में चल रही थी कार्यवाही...

Sep 9, 2024 - 14:32
 0  16
Madhya Pradesh News: वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश- एक ट्राली अर्ध निर्मित फर्नीचर समेत चर्पट,हाथ आरा,कटर मशीन की जब्त। 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पश्चिम वन मंडल की बड़ी संयुक्त कार्यवाही  आपको बता दें कि पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज के निमिया गांव में वनकर्मियों ने एक घर पर दबिश देकर एक ट्राली अवैध सागौन से अर्द्ध निर्मित फर्नीचर ओर ओजार जब्त किए है सुबह की गई कार्यवाही में ज़िम्मेदार वनकर्मियोने शाम 5 बजे तक मौका पंचनामा बनायबऔर  जब्त की गई अवैध सागौन का नाप जोख कर बताया कि2.8 घनमीटर लकड़िया जब्त की और बीटेक की इसकी कीमत लगभग 12000 के आसपास है  । आरोपी के घर से जब्त सागौन काष्ठ को चुनाहजुरी नाके पर रख कर आगे की कार्यवाही की जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का किया शुभारंभ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सांवली गढ़ रेंज की चुनाहजुरी सर्किल के निमिया गांव में कालूराम यादव के मकान पर डिप्टी रेंजर संजय जैन की अगुवाई में वनकर्मियों ने ग्रमीण कालूराम के घर दबिश दी ।घर पर दबिश को भनक लगते ही कालूराम मौके से नदारद हो गए वन्ही घर की महिलाओं की मौजूदगी में सर्च किया गया जिसमें अर्ध निर्मित 2 खिड़की 2 चौखट ओर बड़ी मात्रा में ढाई मीटर की चर्पट के साथ हाथ आरा,कटर मशीन,शिकंजा ओर ओजार जब्त किए गए है ।जब्त की गई अवैध सागौन काष्ठ को जब्त कर चुना हजूरी नाके पर लाकर यंहा शाम को नाप जोख की गई ।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।