अंबेडकरनगर न्यूज़: विनोद हत्याकांड के चार अभियुक्त गिरफ्तार वाहन और हथियार बरामद।
- ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम
अंबेडकरनगर। बेवाना थाना क्षेत्र संगिया नरायनपुर में मालीपुर के उस्मापुर निवासी व्यक्ति की हुई हत्या का 12 घण्टे में खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल चार अभियुक्तों को एक अवैध पिस्टल, चारपहिया वाहन व चापड़ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह नारायणपुर के निकट पर 45 वर्षीय विनोद उपाध्याय पुत्र बाबूराम उपाध्याय निवासी उस्मापुर ताराखुर्द थाना मालीपुर की लाश मिली थी। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मु0अ0सं0 92/24 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम यशवंत यादव, सुनील यादव पुत्रगण राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहारा थाना महरूआ जनपद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने खुलासे के लिए टीम गठित किया था। टीम ने उक्त घटना में अभियुक्त सुनील यादव,यशवंत यादव पुत्रगण राजमन यादव निवासी बरामदपुर लोहारा थाना महरूआ, अनूप यादव उर्फ रामा अनुज यादव पुत्र सरजूराम यादव निवासी होरिलपुर थाना बेवाना तथा रवि यादव पुत्र स्व0 रामकिशन यादव निवासी सोनगांव थाना कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर दियरा अण्डरपास से लखनऊ जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त दिलीप यादव अभी फरार है।
इसे भी पढ़ें:- यदुवंशी वनाफर राजपूतों का ऐतिहासिक शोध - बयाना /करौली जादों राजवंश के निकटतम भाई-बन्ध हैं यदुवंशी बनाफर राजपूत।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक विनोद उपाध्याय द्वारा अभियुक्त सुनील यादव से ब्याज का कई लाख रुपये लेनदेन था। जिससे मृतक विनोद उपाध्याय बार-बार हर जगह पैसे मांगता तथा बेइज्जत करता था। कभी-कभी पैसे मांगने के लिए घर पर भी आ जाता था और बेइज्जत करता था। बीती रात मृतक ने अभियुक्त सुनील यादव से फोन करके कहा कि मैं पैसा लेने आ रहा हूं घर पर मिलना जिससे अभियुक्त सुनील यादव ने अपने मित्र अनूप यादव,रवि यादव भाई यशवन्त यादव व दिलीप यादव के साथ मिलकर घटना में प्रयुक्त वाहन से बेवाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत संगिया नरायनपुर गांव के पास विनोद उपाध्याय की गोली मारकर तथा चापड़ मारकर हत्या कर दिया।
हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद 32 एमएम अवैध पिस्टल के साथ एक चारपहिया वाहन व चापड़ बरामद कर लिया है। हत्या का खुलासा करने में बेवाना थानाध्यक्ष प्रेमचन्द मय पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक अजय प्रताप मय टीम व प्रभारी सर्विलांस राजीव श्रीवास्तव मय टीम शामिल रहे।
What's Your Reaction?