Gazipur: बीच रास्ते में गाडी खड़ी कर युवक ने किया हंगामा, खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताया

Sep 12, 2024 - 00:41
 0  12
Gazipur: बीच रास्ते में गाडी खड़ी कर युवक ने किया हंगामा, खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताया

बाईक सवार से जबरन चाभी छीना ले गया दबंग युवक, हंगामे के वक़्त लगा लंबा जाम

Gazipur News INA.
दुल्लहपुर-गाजीपुर। दुल्लहपुर मेन मार्केट स्टेशन रोड पर दो लोगों में जम के हुई बहस के बाद जबरियन चार वाहन सवार युवके नें दो पहिया वाहन सवार युवक को गाड़ी पर बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा लेकिन मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद बढ़ती भीड़ को देखकर चार पहिया वाहन के ड्राइवर ने बाईक की चाभी छीन ली और लेकर चला गया । मौजूद दो पहिया वाहन चालक देंवा निवासी ने बताया कि मैं मार्केट में सब्जी लेने के लिए आया था और मेरे आगे एक फोर व्हीलर गाड़ी यूपी 54ए०एस० 8097 जा रही थी कि ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिया गया मैं रोकने का प्रयास किया लेकिन दूरी कम और अचानक ब्रेक वजह से बाइक धीरे से जाकर पीछे के डंपर में सट गई और गाड़ी का डंपर एक तरफ का नट बोल्ट खुला हुआ था दूसरे तरफ का एक बोल्ट लगा हुआ था.

जो टूट कर नीचे गिर गया बस इसी बात को लेकर यह हमें जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर रिपेयर के लिए अपने बताए पते पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे मैं लाख मन्नत-विनती किया की मेरी गलती नहीं है लेकिन यह अपने आप को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताते हुए अपनी धौज जमा रहे है कि मेरी और मेरे लोगों की पहचान थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक और  रेलवे स्टेशन से लेकर मडुवाडीह तक के हर छोटे बड़े अधिकारी से पकड़ है मैं और मेरा परिवार रेलवे का बड़ा अधिकारी हैं गड़ी नहीं जाएगी,मरूँगा और पैसा भी लूँगा बगैर छतिपूर्ति के तुम्हें 1 इंच नहीं आगे जाने दूंगा.

जब लोगों ने कहा कि आप खुद नशे में धूत हैं और गलती आपकी है तो बढ़ती भीड़ को देखते हुए युवक ने बाइक की चाबी छीनी और लेकर चला गया बाइक सवारी के 112 नंबर डायल किया ,आस-तिराहे तक पुलिस ढूढा लेकिन कोई मदद नहीं मिली ।वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष के०पी० सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी के तरफ से न तहरीर हैं नाही कोई सूचना यदि इस तरह की कोई तहरीर मिलती है तो जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow