Madhya Pradesh News: सोना-चांदी के व्यापारी अपहरण का 6 घंटे में रेस्क्यू कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 10 लाख रुपये। 

बैतूल में पुलिस की बड़ी कार्यवाही जहाँ महज 6 घंटे के अंदर ही अपहरण व्यापारी का रेस्क्यू कर 4 आरोपियों....

Oct 23, 2024 - 16:09
 0  32
Madhya Pradesh News: सोना-चांदी के व्यापारी अपहरण का 6 घंटे में रेस्क्यू कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 10 लाख रुपये। 

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस की बड़ी कार्यवाही जहाँ महज 6 घंटे के अंदर ही अपहरण व्यापारी का रेस्क्यू कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार मामला  बीती रात्रि करीब 09:00 बजे फरियादिया रोशनी सोनी पति कृष्णा सोनी, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर, गंज, बैतूल, थाना गंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति, कृष्णा सोनी, जो श्री देवी ज्वेलर्स, दुर्गा चौक, रामनगर में सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं, को चार अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। चारों आरोपी एक सफेद रंग की कार में दुकान पर आए थे और सोना गिरवी रखने के बहाने से जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

फरियादिया द्वारा तुरंत अपने पास के दुकानदार के फोन से 15, हजार रुपये और रिश्तेदार के मोबाइल से 50, हजार रुपये फोन पे के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन उसके बावजूद भी उसके पति को नहीं छोड़ा गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, और एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर, महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू किया और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की I-20 कार  4 मोबाइल फोन और फिरौती के 65, हजार रुपये बैंक खाते को फ्रीज कर जप्त किए गए।

Also Read- Madhya Pradesh News: झोलाछाप डॉ के गलत इलाज से बिगड़ी मरीज की तबियत, समय रहते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज से बची युवक की जान।

आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पूर्व में चंद्रपुर, महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। ये पूर्व से एक दूसरे को जानते थे तथा आरोपियों को ये पता था कि कृष्णा बैतूल में व्यवसाय कर रहा है ।मंजेद खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कृष्णा सोनी का अपहरण किया व आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक आशीष चौहान, अतुल शर्मा, आरक्षक अनिरुद्ध, सुरजीत जाट, और सायबर सेल के आरक्षक बलराम राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।