Pilibhit News: माँ गोमती महोत्सव को लेकर लेकर गोमती भक्तों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा भेजा ज्ञापन।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर आयोजित होता है सात दिवसीय महोत्सव, महोत्सव में लखीमपुर, बरेली,शाहजहांपुर,उत्तराखंड और पड़ोसी देश नेपाल से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु और पर्यटक....

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। विगत वर्षों की भांति इस बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले वाले माँ गोमती शरद कालीन महोत्सव को भव्यता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महोत्सव का शुभारंभ हो इसको लेकर गोमती ट्रस्टियों ने सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन लेने वाले सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन सिंह तोमर में आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दिया जाएगा।
प्रदेश की सुप्रसिद्ध गोमती नदी के उद्गम तीर्थ स्थल माधोटांडा के तट पर विगत वर्षों से गोमती नदी, पवित्र गोमती नदी की उद्गम झील के कछुओं सहित अन्य जलीय जीव जंतुओं, उद्गम तीर्थ पर बहुतायत संख्या में कलरव करने वाले पक्षियों,पेड़ पौधों एवं जल संरक्षण को आस्था के साथ लेकर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ गोमती शरद कालीन सात दिवसीय महोत्सव पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित किया जाता रहा है।
इस बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाला सात दिवसीय मां गोमती शरद कालीन महोत्सव गत वर्षों से भव्य हो एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ करें इस बात का आग्रह करते हुए मंगलवार को गोमती ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन सिंह तोमर के द्वारा ज्ञापन भेजा। ज्ञापन भेजने वालों में गोमती ट्रस्टी निर्भय सिंह ,योगेश्वर सिंह, रमेश गिरी, महिपाल सिंह, शिव कुमार भारती,सागर गुप्ता राम कश्यप, आदि प्रमुख रूप रहे। गोमती नदी के उद्गम पर महोत्सव के आयोजन में हजारों की संख्या में लखीमपुर, शाहजहांपुर ,बरेली, उत्तराखंड एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचते हैं।
श्रृद्धालु गोमती के गौमुख सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते हुए महोत्सव में लगने वाले मेले में खरीददारी करते हैं। महोत्सव के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मथुरा-वृंदावन की रासलीला मंडली के द्वारा भगवान श्री राम की लीला मंचन का आयोजन किया जाता है ।मेला मैदान में दुकानें लगती है। शासन प्रशासन की योजनाओं के स्टाल भी लगाये जातें हैं। महोत्सव के माध्यम से गोमती नदी के संरक्षण के साथ ही साथ जैव विविधता व एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया जाता है।
Also Read- CM Yogi also releases the latest edition of 'Resham Mitra' magazine; expo to conclude on October 28
ज्ञात हो आदि गंगा मां गोमती नदी जो लखनऊ की लाइफ लाइन है इस पवित्र नदी का उद्गम स्थल जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर के गांव माधोटांडा से हुआ है यहां से उदगमित होने वाली नदी लगभग 11 जनपदों को सुख समृद्धि हरियाली प्रदान करती हुई 960 किलोमीटर की यात्रा करती हुई गाजीपुर के पास गंगा में विलीन हो जाती है। पवित्र गोमती नदी के जनपद में उद्गम होने के कारण पीलीभीत को गोमती नगरी के रूप में भी जाना जाता है किस नदी के उद्गम तट पर प्रति शाम बनारस की तर्ज पर मनमोहन आरती का आयोजन किया जाता है यह धार्मिक स्थल अपने अंक में पौराणिक, ऐतिहासिक धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं नैसर्गिक महत्व के विरासत को संजोए हुए हैं।
What's Your Reaction?






