Hapur: फायरिंग के मामले में बयान दर्ज कराने हापुड़ कोर्ट पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, छिजारसी टोल प्लाजा पर हुयी थी फायरिंग

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 के छिजारसी टोल प्लाजा पर तीन फ़रवरी 2022 को एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो लोगों ने फायरिंग की।

Oct 16, 2024 - 23:19
 0  52
Hapur: फायरिंग के मामले में बयान दर्ज कराने हापुड़ कोर्ट पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, छिजारसी टोल प्लाजा पर हुयी थी फायरिंग

Hapur- UP News INA.

एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग के मामले में बयान दर्ज कराने हापुड़ पहुंचे। बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान हापुड़ से गुजरते हुए दो लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की कार पर तीन फरवरी 2022 को कई राउंड फायरिंग की थी। जिसमें पिलखुवा कोतवाली पर उनके प्रतिनिधि यामीन ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। जोकि हापुड़ न्यायालय में विचाराधीन है। सबंधित मामले में बुधवार को करीब 11:30 ओबीसी दो गाड़ियों के काफिले से हापुड़ न्यायालय पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे के बाद वह वापस दिल्ली लौट गए इस दौरान जनपद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजामत किए थे न्यायालय परिसर को एक सुरक्षा घेरा बनाकर व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। ओवैसी पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच एडीजे द्वितीय न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराने पेश हुए। बताते चलें कि हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 के छिजारसी टोल प्लाजा पर तीन फ़रवरी 2022 को एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर दो लोगों ने फायरिंग की। जिसमें ओवैसी बाल बाल बचे थे।

जिसमें उनके प्रतिनिधि यामीन ने कोतवाली पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी सचिन निवासी बादलपुर गौतमबुधनगर व शुभम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह काफी समय से दोस्त हैं। इस घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई थी। इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में चल रही है। जिसमें बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी के मैं अंदर होने थे। जिसको लेकर हापुड़ पुलिस ने कचहरी परिसर में सुरक्षा गिरा बनाकर ओबीसी की कार को न्यायालय परिसर में ही प्रवेश कराया। वहीं कचहरी और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। कचहरी के आसपास पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगाह भी रख रही थी। वहीं सादे कपड़े में पुलिस व क्राइम ब्रांच भी तैनात थी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow