Hardoi: एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही करने पर उपनिरीक्षक को निलंबित किया
ड्यूटी के समय ही तेरवा रेलवे क्रॉसिंग बघौली के पास स्थित शराब की दुकान जो थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित है, में नकब लगा कर चोरी की घटना कारित की गई।

Hardoi News INA.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी पर लापरवाही करने की वजह से एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बघौली पर तैनात उ0नि0 उमाशंकर सिंह जिनकी ड्यूटी 23 सितंबर को थाना बघौली से सेक्टर/रात्रि चेकिंग अधिकारी के रूप में थी, इनकी ड्यूटी के समय ही तेरवा रेलवे क्रॉसिंग बघौली के पास स्थित शराब की दुकान जो थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित है, में नकब लगा कर चोरी की घटना कारित की गई। उ0नि0 उमाशंकर सिंह द्वारा ड्यूटी में की गई लापरवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी बघौली जनपद हरदोई द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा उ0नि0 उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा बीते 28 जुलाई को जारी रात्रि चेकिंग स्कीम संबंधी आदेश में समस्त जोनल/सेक्टर/अल्फा चेकिंग अधिकारियों को उच्चकोटि की चेकिंग के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






