नेपाल में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली पायलट सहित चार चीनी पर्यटकों की मौत।

Aug 7, 2024 - 18:43
 0  13
नेपाल में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली पायलट सहित चार चीनी पर्यटकों की मौत।

  • नेपाली सेना व पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू भेजा

सिद्धार्थनगर: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से स्याफ्रुबेसी, रसुवा के लिए उड़ा एक हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार चार चीनी नागरिकों सहित नेपाली पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। नेपाल पुलिस व नेपाली सेना ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू भेज दिया है। नेपाल सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्य एक जांच आयोग का गठन किया है।

नेपाल नागरिक उद्यान प्राधिकरण ने बताया कि बुधवार की दोपहर नेपाली समयानुसार 1.54 बजे एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9N-AJD त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, काठमांडू से स्याफ्रुबेसी, रसुवा के लिए उड़ा था। उड़ान भरने की कुछ मिनट बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।बागमती प्रदेश के जिला प्रहरी कार्यालय, नुवाकोट के एसपी शांति राज कोइराला ने बताया कि दोपहर 2.14 बजे, शिवपुरी गांवपालिका-7 सूर्यचौर के स्थानीय लोगों ने सूर्यचौर डांडा और गुर्जेभनज्यांग के बीच एक पहाड़ी से धुआं उठता हुआ देखा तो इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की खबर मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक प्रभु एयरवेज के एक हेलीकॉप्टर से एक टीम भेजा। मौके पर पहुंची टीम ने दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 1 महिला और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। हेलीकॉप्टर में नेपाली पायलट अरुण मल्ल (58 वर्ष) सहित चार चीनी पर्यटक जुताद तांग, जैली, सियाद वेई, ज़िकिंग सी सवार थे। बागमती प्रदेश प्रहरी प्रमुख विष्णु कुमार केसी ने बताया कि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और अन्य टीमों ने सभी पांच मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल भेज दिया है।

  • हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच आयोग का गठन

नेपाल सरकार ने बुधवार को अपराह्न मंत्रिपरिषद की बैठक करके हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए नेपाली सेना के वरिष्ठ पायलट सुभाष थापा के नेतृत्व में विष्णु बस्नेत और तनुजा पोखरेल की तीन सदस्यीय एक जांच आयोग का गठन किया। बैठक में शामिल संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि जांच आयोग को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी।

इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: पत्नी ने दो दिन से नहीं दी रोटी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम- हाथ पर सुसाइड नोट लिख लगा ली फांसी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।