सम्भल न्यूज़: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी एक की मौत।
उवैस दानिश \ सम्भल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी है हादसे में शख्स की मौत हुई है। पुलिस ने शव पीएम को भेजा है।
घटना गुन्नौर थाना इलाके में राजघाट रोड की है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई हादसे में ट्रैक्टरट्राली सवार एक शख्स की मौत हो गई वहीं ट्रैक्टरट्राली सवार कई लोगों को गुम चोटें भी आई हैं बताया जा रहा है कि सभी ट्रैक्टरट्राली में बैठ कर अंत्येष्टि में शामिल होने को राजघाट गंगा घाट जा रहे थे।
What's Your Reaction?